24 साल की शादीशुदा महिला को पति ने नाबालिग के साथ रंगे हाथ पकड़ा और फिर...

जयपुर ग्रामीण के चंदवाजी थाना इलाके के अचरोल गांव में शादीशुदा महिला को नाबालिग से प्यार हो गया. शुरु में तो पति समझ नहीं पाया और मजाक में लेता रहा. जब उसने पत्नी को इंस्टाग्राम पर गंदी चैटिंग करते हुए पकड़ लिया तो उसने पत्नी को टोका. युवक की शादी पिछले साल अप्रैल में हुई थी. पत्नी जब नहीं मानी तो दुखी होकर दर्दनाक मौत चुन ली. इतना ही नहीं, बेवफा पत्नी ने मृत पति के गले से चुन्नी का फंदा काटकर शौचालय के गड्ढे में छुपा दिया. पुलिस ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपित महिला के नाबालिग प्रेमी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, अचरोल के बछ्यावाली ढाणी में शंकर यादव नाम के युवक ने अपने कमरे में चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य माध्यमों से जांच पड़ताल करने पर पुलिस इसे सुसाइड मानते रही लेकिन मृतक शंकर के पिता ने इसे सुसाइड मानने से इनकार कर दिया. मृतक शंकर के पिता छाजूराम ने पुलिस थाने में अपनी पुत्रवधू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
दर्ज रिपोर्ट में उन्होंने आरोप लगाया था कि उसकी पुत्रवधु सुगना देवी के एक नाबालिग समेत अन्य युवको से अवैध संबंध है. अवैध संबंधों का विरोध करने पर उसकी हत्या होने का आरोप लगाया. मामला दर्ज होने के बाद एसपी मनीष अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस ने जांच-पड़ताल की दिशा घुमा दी. डीएसपी शिवकुमार भारद्वाज के निर्देशन में थाना प्रभारी उदयसिंह की टीम ने परिवार के लोगों से पूछताछ करना शुरू कर दिया. परिवार के लोगों से पूछताछ में शंकर की पत्नी सुगना की संदिग्ध गतिविधियों का नाम आने लगा. साथ ही उन्होंने साइबर तकनीक का भी सहयोग लिया.
पुलिस ने सुगना से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सब कबूल कर लिया. इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके नाबालिग प्रेमी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की. पुलिस ने काटे हुए फंदे को शौचालय के गड्ढे से बरामद कर लिया. पुलिस ने बताया कि सुगना का पास ही रहने वाले चौदह साल के लड़के से संबध था. शंकर पहले तो इसे मजाक में लेता रहा, बाद में उसने सुगना को कई बार रंगे हाथों उस लड़के के साथ पकड़ लिया. उसने सुगना की इंस्टा पर गंदी चैट भी पकड़ ली थी.
शंकर के बार-बार समझाने पर भी सुगना नहीं मानी. घटना वाली रात को भी सुगना इंस्टाग्राम ओर अपने प्रेमी से चैटिंग कर रही थी. आखिरकार इससे परेशान होकर शंकर ने उसकी ही चुन्नी से फंदा लगा लिया और मौत को गले लगा लिया. परिवार को पता नहीं चले, इसके लिए सुगना ने पति की लाश को नीचे उतारा. उसके गले से चुन्नी काटी और उसके बाद चुन्नी के फंदे को शौचालय के गड्ढे में फेंक दिया तथा रातभर शंकर के शव के पास बैठी रही.