Gujarat Polls Live Update: PM मोदी ने अहमदाबाद में लाइन में लगकर डाला अपना वोट, गुजरात में 93 सीटों पर वोटिंग जारी

Gujarat Polls Live Update: गुजरात में आज 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है. पीएम मोदी ने लोगों से मतदान करने की अपील की. पीएम मोदी ने अहमदाबाद के रानिप में डाला वोट.
पीएम मोदी ने अहमदाबाद के रानिप में डाला वोट
Gujarat Polls Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव में आज दूसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है. प्रदेश के 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है. 2017 विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने इन 93 में से 51 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस को 39 और 3 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों को मिली थीं. वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी. मध्य गुजरात में भाजपा ने 37 और कांग्रेस ने 22 सीटें जीती थीं. लेकिन उत्तर गुजरात में कांग्रेस हावी रही थी और 17 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी को सिर्फ 14 सीटें मिली थीं.
पीएम मोदी ने रानिप में डाला वोट
पीएम मोदी ने अहमदाबाद के रानिप में एक स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया. उन्होंने आम नागरिकों की तरह लाइन में लगकर ही वोटिंग की. वे पोलिंग स्टेशन तक पैदल चल कर पहुंचे.
Ahmedabad, Gujarat | Prime Minister Narendra Modi casts his vote for the second phase of Gujarat Assembly elections at Nishan Public school, Ranip#GujaratElections pic.twitter.com/snnbWEjQ8N
— ANI (@ANI) December 5, 2022
पीएम मोदी वोट डालने के लिए रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के लिए गांधीनगर राजभवन से रवाना हो गए हैं. वे अहमदाबाद स्थित निशान पब्लिक स्कूल में वोट डालेंगे.
Photojivi!!! https://t.co/CUG1VpCstl pic.twitter.com/papfPPNUC7
— Archan S R (@archansr) December 5, 2022
अहमदाबाद में शिलाज अनुपम स्कूल में वोट डालने के लिए लाइन में लगे लोग
पीएम मोदी अहमदाबाद के इस पोलिंग बूथ में डालेंगे वोट
Ahmedabad, Gujarat | Prime Minister Narendra Modi casts his vote for the second phase of Gujarat Assembly elections at Nishan Public school, Ranip#GujaratElections pic.twitter.com/snnbWEjQ8N
— ANI (@ANI) December 5, 2022
पीएम मोदी अहमदाबाद में निशान पब्लिक स्कूल में बने पोलिंग बूथ में डालेंगे वोट.
पीएम 9 बजे करेंगे वोटिंग
पीएम मोदी अहमदाबाद में 9 बजे वोटिंग करने पहुंचेंगे. पीएम मोदी ने दूसरे चरण में लोगों से वोट डालने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि खासतौर पर युवा और महिलाएं बड़ी संख्या में वोट करने पहुंचें.
BJP-AAP 93 और कांग्रेस 90 सीटों पर लड़ रही चुनाव
भाजपा और AAP सभी 93 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि कांग्रेस 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने दो सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. अन्य दलों में भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) ने 12 और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 44 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. सोमवार को जिन 93 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, वे अहमदाबाद, वडोदरा, गांधीनगर और अन्य जिलों में हैं.
पीएम मोदी इसी बूथ पर डालेंगे वोट
गुजरात में दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां की जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह आज अहमदाबाद में ही वोट डालेंगे. पीएम मोदी निशान पब्लिक स्कूल, रानिप में अपना वोट डालेंगे. वहां से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
दूसरे चरण में ये हैं चर्चित सीट
दूसरे चरण में कई चर्चित सीट हैं. इनमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की घाटलोडिया, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की वीरमगाम सीट (दोनों सीटें अहमदाबाद जिले में), अल्पेश ठाकोर की गांधीनगर दक्षिण, दलित नेता कांग्रेस के जिग्नेश मेवानी की वडगाम (बनासकांठा जिला), विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखराम राठवा की जेतपुर (छोटा उदेपुर) सीट चर्चा में है. इसके अलावा, बीजेपी से बागी मधु श्रीवास्तव वाघोडिया (वडोदरा जिले) से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.
पीएम मोदी, अमित शाह अहमदाबाद में वोट डालेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह आज अहमदाबाद में मतदान करेंगे. पीएम सुबह अहमदाबाद शहर के रानिप इलाके में एक स्कूल में स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डालेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा सांसद अमित शाह यहां नारनपुरा इलाके में नगरपालिका उप-क्षेत्रीय कार्यालय में अपना वोट डालेंगे. पीएम मोदी ने 2019 के लोकसभा चुनाव और पिछले चुनावों में भी अपना वोट डाला था. मतदान केंद्र अहमदाबाद शहर में साबरमती विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
गुजरात में आज 2.51 करोड़ वोटर्स डालेंगे वोट
गुजरात में आज होने वाले दूसरे चरण में कुल 2.51 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इनमें 1.29 करोड़ पुरुष और 1.22 करोड़ महिलाएं शामिल हैं. 18 से 19 वर्ष की आयु के 5.96 लाख मतदाता हैं. चुनाव निकाय ने 14,975 मतदान केंद्र बनाए हैं, इसके लिए 1.13 लाख चुनाव कर्मचारियों को तैनात किया गया गया है.