Crime News : शादीशुदा महिला ने अय्याशी में बनाए गैर मर्द से रिश्ते, इश्क बना जानलेवा प्रेमी ने उतारा मोत के घाट !

Rajasthan Crime News : राजस्थान के कोटा में इश्क ने एक महिला की जान ले ली है . इश्क जानलेवा होता है और शिक्षा नगरी में ये बात सही साबित होती जा रही है. इस जानलेवा इश्क की ही वजह से हुई थी पूजा अरोड़ा की हत्या. पूजा अरोड़ा प्रमोद कुमार की मोहब्बत में पड़ गई लेकिन प्रमोद को सिर्फ पैसों से प्यार था. वो पहले भी कई बार पूजा से ऐंठ चुका था पैसे. इस बार पूजा को पैसे और जेवर के साथ बुलाया लेकिन जब महिला बिना जेवर और रकम के पहुंची तो उतार दिया मौत के घाट
वारदात 1 जून 2022 की है. जब कुन्हाड़ी इलाके के नाँता क्षेत्र स्तिथ शंभूपुरा हाइवे से सटे घने जंगल में पुलिस को एक महिला की लाश मिली . जिसकी तलाश उसके परिजन कर रहे थे. तभी पुलिस ने परिजनों को शिनाख्तगी के लिए बुलाया जहां उन्होंने महिला की पहचान पूजा के रूप में की. महिला की शिनाख्त तो पूजा के रूप में हो चुकी थी, लेकिन पुलिस और परिजनों को ये समझना बेहद मुश्किल था की आखिर 50 वर्षीय पूजा की हत्या क्यों और किसने की है . इसी सवाल को लेकर पुलिस ने कई टीमें बनाई जो कई एंगल में जांच कर रही थी. पूजा के घर से निकलने से लेकर उसके मोबाइल की अंतिम लोकेशन तक और उसकी लाश मिलने की जगह तक के सारे कैमरे खंगाले.
लगभग सैकड़ों लोगों से पूछताछ की और फिर गहन तकनीकी अनुसंधान के बाद पुलिस की जांच की सुई स्टेशन निवासी प्रमोद सिंह की तरफ घूमी . जिसपर लगभग 6 महीने तक पुलिस ने निगरानी रखी. कल यानि 25 नवंबर की शाम जब प्रमोद कोटा पहुँचा तो पुलिस ने उसे दबोच लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी
शुरुवात में प्रमोद पुलिस को छकाता रहा लेकिन ज्यों ही पुलिस ने अपने अंदाज में उससे पूछताछ शुरू की तो वो टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया. हत्याकांड के बाद प्रमोद कैसे और कहां कहां फरारी काटने पहुँचा . इसका खुलासा जैसे जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ेगी, तभी पता चलेगा. फिलहाल कोटा पुलिस आरोपी प्रमोद से पूछताछ में जुटी हुई है.