viralkhabri.com

MCD में AAP का झंडा लहराया , लेकिन इन दिग्गजों के इलाके में खाता भी नहीं खोल पाई पार्टी

 
आप

दिल्ली के दंगल का फैसला हो चुका है. 15 साल बाद MCD में बीजेपी की सत्ता हिल गई है और इसपर आम आदमी पार्टी का कब्जा हो गया है. बावजूद इसके कुछ सीटों के नतीजों ने AAP के लिए खतरे की घंटी बजाई है. नतीजों से साफ हुआ है कि AAP के जिन मंत्रियों पर दाग लगे या जिनका नाम विवादों में आया, उनके वार्डों में केजरीवाल की पार्टी को बुरी हार झेलनी पड़ी है.

यहां बात सत्येंद्र जैन की करें, या मनीष सिसोदिया की, सबको नुकसान उठाना पड़ा.  इसके साथ-साथ मंत्री गोपाल राय और कैलाश गहलोत के इलाके की स्थिति भी ऐसी ही रही.

जिन मंत्रियों पर दाग, उनके वार्डों में हारी आप

- सत्येंद्र जैन दिल्ली के शकूरबस्ती इलाके से विधायक हैं. इस विधानसभा सीट में कुल तीन वार्ड आते हैं. इसमें सरस्वती विहार, पश्चिम विहार और रानी बाग शामिल हैं. तीनों ही सीटों पर AAP आदमी पार्टी हार गई है. इन तीनों जगहों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है.

बता दें कि सत्येंद्र जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं. फिलहाल वह तिहाड़ जेल में बंद हैं. बीजेपी चुनावी माहौल के दौरान लगातार जैन के कुछ वीडियोज सामने लाती रही. जेल के अंदर के इन वीडियो में जैन कभी मसाज लेते, कभी सेल में बैठकर खाना खाते, मीटिंग करते दिख रहे थे.

शकूरबस्ती
वार्ड कौन जीता
सरस्वती विहार (58) बीजेपी (शिखा भारद्वाज)
पश्चिम विहार (59) बीजेपी (विनीत वोहरा)
रानी बाग (60) बीजेपी (ज्योति अग्रवाल)

- दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट से विधायक हैं. यहां कुल 4 वार्ड हैं. इसमें कुल चार वार्ड शामिल हैं. इसमें से तीन पर बीजेपी जीती है. वहीं AAP की झोली में सिर्फ एक सीट आई. बता दें कि AAP के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया पर शराब घोटाले के आरोप लगे थे. इसकी वजह से वह लगातार चर्चा में बने हुए थे.

पटपड़गंज
वार्ड कौन जीता
मयूर विहार फेज 2 (196) AAP (देवेंद्र कुमार)
पटपड़गंज (197) बीजेपी (रेनू चौधरी)
विनोद नगर (198) बीजेपी (रविंदर सिंह नेगी)
मंडावली (199) बीजेपी (शशि चंदाना)

- राजधानी के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत नजफगढ़ से विधायक हैं, इस विधानसभा सीट में कुल चार वार्ड आते हैं. इसमें से तीन पर बीजेपी को जीत मिली है. वहीं AAP का खाता भी नहीं खुला. यहां से एक सीट पर निर्दलीय ने बाजी मारी है.

नजफगढ़
वार्ड कौन जीता
ईसापुर (126) निर्दलीय (मीना देवी)
नजफगढ़ (127) बीजेपी (अमित खरखरी)
ढिकुआ कलां (128) बीजेपी (नीलम)
रोशनपुरा (129) बीजेपी (देविंदर)

इन बड़े नेताओं के इलाके में भी हारी आप

AAP पार्टी की सीनियर नेता आतिशी कालकाजी से विधायक हैं. उनके इलाके में भी AAP का खाता नहीं खुला. इसी के साथ परिवहन मंत्री गोपाल राय के विधानसभा इलाके बाबरपुर में भी ऐसी ही स्थिति रही. यहां AAP सिर्फ एक सीट निकाल पाई. बाकी दो वार्ड पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस को जीत मिली.

इसी तरह AAP के मुस्लिम चेहरा और दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान के ओखला विधानसभा क्षेत्र में भी ऐसा ही हाल रहा. इस क्षेत्र में कुल पांच वार्ड हैं. इसमें मदनपुर खादर ईस्ट, मदनपुर खादर वेस्ट, सरिता विहार, अबुल फजल एनक्लेव और जाकिर नगर शामिल हैं. ओखला की पांच में से दो वार्डों में कांग्रेस जीती है तो दो बीजेपी के खाते में गई हैं. इसके अलावा एक सीट ही आम आदमी पार्टी को मिली है.