yes बेंक बंद करने जा रहा है ये स्कीम ,1 दिसंबर से ग्राहकों को होगी ये परेशानी ,जल्द ढूँढे विकल्प !

Yes Bank Account Holder Alert: यस बैंक के ग्राहकों के लिए बहुत बड़ी खबर । आज Yes Bank की खास सर्विस का आखिरी दिन है। ये सर्विस कल 1 दिसंबर से मिलनी बंद होने जा रही है । ग्राहकों को अगर इस सर्विस को चालू रखना हैं तो वह इसका कस्टमाइज वर्जन ले सकते हैं लेकिन उसके लिए उन्हें पहले बैंक को सूचित करना अनिवार्य होगा। यस बैंक SMS के माध्यम से दी जाने वाल बैलेंस अलर्ट सर्विस को बंद कर रहा है। जिन ग्राहकों को किसी पैकेज के तहत बैलेंस अलर्ट SMS सर्विस मिल रही है तो वह कल 1 दिसंबर से नहीं मिलेगी। हालांकि, अगर आपके पैकज का सब्सक्रिप्शन का समय बचा हुआ है तो आपको ये सर्विस सब्सक्रिप्शन रहने तक मिलती रहेगी।
Yes Bank ने जारी किया अलर्ट
कुछ समय पहले यस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक अलर्ट मैसेज जारी किया था और ये मैसेज येस बैंक के SMS बैलेंस अलर्ट सुविधा को लेकर था कि बैंक यह सर्विस 1 दिसंबर से बंद करने वाला है। उसने अपने सभी ग्राहकों को ई-मेल और SMS के जरिये इस सर्विस के बंद करने की जानकारी दी है। SMS सर्विस का इस्तेमाल जिन भी कामों के लिए करते हैं, उसके लिए ग्राहकों को अब अन्य तरीके अपनाने होंगे। जैसे बैलेंस जानने के लिए मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐसे उठा सकते हैं इन सर्विस का फायदा
यस बैंक ने कहा कि ग्राहक बैंक की ऑनलाइन सुविधाओं जैसे यस मोबाइल, यस ऑनलाइन, यस रोबोट आदि का इस्तेमाल कर अकाउंट बैलेंस आदि जान सकते हैं। हालांकि, ग्राहक अपनी सुविधा के मुताबिक SMS सर्विस कस्टमाइज कर सकते हैं। आप SMS सर्विस के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। अगर उस सर्विस में कुछ बदलाव करने हैं, तो वह भी किये जा सकते हैं।
ऐसे करना होगा सर्विस के लिए रजिस्टर (How to Register for Yes Bank Service)
ये हैं स्टेप्स
स्टेप 1 : यस बैंक ग्राहक अपने आईडी और पासवर्ड के साथ ऑनलाइन लॉग इन करें।
स्टेप 2: पेज के कोने पर Menu पर क्लिक करें।
स्टेप 3 : Profile Manage पर Alert पर क्लिक करें।
स्टेप 4 : उस खाते का चुनाव करें जिसे मोडिफाई, रजिस्टर या डी-रजिस्टर करना हैं।
स्टेप 5 : अलर्ट के टाइप का चुनाव करें।
स्टेप 6 : एक बार अलर्ट चुनने के बाद सेव कर दें। आपकी सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी।