viralkhabri.com

सरसों के भाव में फिर बनेगी तेजी ! क्या कहते है एक्सपर्ट

 
Mandi Bhav

सरसों की कीमतों (Mustard Prices) में तेजी को लेकर किसानों व व्यापारियों में उत्सुकता बढ़ने लगी है। बीते 3 दिनों में मंडिया बंद होने के बावजूद दीवाली के दिन भरतपुर और अलवर की मंडियों में जहां सरसों में 100 से 200 रुपए की तेजी के साथ कारोबार हुआ।

सरसों (Mustard) व्यापारियों के अनुमान के मुताबिक खरीददार भी बढ़ रहे हैं और किसान भी अपनी सरसों बेचने से पीछे हट रहे हैं।

सरसों के सीजन शुरू हुए 8 माह पूरे हो चुके हैं और नई फसल आने में करीब 4 माह का समय बाकि है ।

इस बार सरसों की बिजाई सरकारी आंकड़े के अनुसार रकबा बढ़ रहा है, लेकिन धरातल पर किसानो का मनना है की इस बार सरसों की बिजाई पिछले साल से घट रही है।

इस साल कहीं सरसों या सरसों तेल का बड़ा स्टॉक भी नहीं था और पाइप लाइन भी खाली थी। पिछले वर्ष की तरह इस इस वर्ष भी सर्दी के मोसम में सरसों तेल की मांग बढ़ सकती है और जिस कारण सरसों का भाव भी 300 से 500 रुपए सुधार होने की संभावना बन सकती है।

मंगलवार को दिल्ली और जयपुर में भी सरसों के बाजार को लेकर किसान व्यापारियों में तेजी की धारणा बनी हुई हैं।