BSNL के गदर में जियो और एयरटेल का छूटा पसीना, मात्र इतने रुपये में 365 दिन तक खूब चलाएं इंटरनेट और करें फ्री बातचीत

BSNL Plans निजी टेलीकॉम कंपनी आए दिन अपने प्रीपेड प्लांस की कीमतों में बढ़ोतरी करती रहती है। लेकिन सरकारी कंपनी आज भी अपने यूजर्स को 50 रुपये से कम कीमत में कई जबरदस्त प्लांस दे रही है। जानिए इन सभी प्लांस के बारे में।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। BSNL: इस समय जहां अन्य सभी टेलिकॉम कंपनियाँ अपने टैरिफ़ प्लान की कीमतों को बढ़ा रही है। तो वहीं दूसरी ओर सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अभी भी अपने यूजर्स को कम कीमतों में प्लांस दे रही है।
गौरतलब है कि BSNL 50 रुपये से भी कम कीमत में अपने यूजर्स को 4 प्लांस पेश करती है। इन प्लांस में अलग अलग हिसाब से कॉलिंग, डेटा और वैलिडिटि मिलती है। अब हम आपको इन सभी प्लांस की जानकारी देने जा रहे हैं।
BSNL के कौन से हैं वो प्लांस
BSNL STV 18- इस प्लान की कीमत 18 रुपये है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। इस प्लान में कुल 1 GB डेटा भी मिलता है। डेटा कोटा खत्म होने पर इंटरनेट की स्पीड घटकर 80 KBPS पर पहुँच जाएगी। इस प्लान में यूजर्स को 2 दिन की वैलिडिटि मिलती है।ओर डाटा भी
BSNL Freedom chhota 29- इस प्लान की कीमत 29 रुपये है। इस प्लान में भी अनलिमिटेड वॉइस ओर कॉलिंग मिलती है। इस प्लान में भी कुल 1 GB डेटा मिलता है। लेकिन इस प्लान में यूजर्स को 5 दिन की वैलिडिटि मिलती है।
BSNL STV 48- इस प्लान की कीमत 48 रुपये है। इस प्लान में कंपनी कॉलिंग के लिए यूजर्स से 20 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज करती है। इस प्लान में यूजर्स को 10 रुपये भी मिलते हैं। इस प्लान में यूजर्स को पूरे 30 दिन की वैलिडिटि मिलती है।
BSNL STV 49- इस प्लान की कीमत 49 रुपये है। इस प्लान में कंपनी कॉलिंग के लिए ग्राहक को 100 मिनट देती है। इस प्लान में कुल 1 GB डेटा मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को 20 दिन की वेधता मिलती है।
नोट- BSNL दिल्ली और मुंबई को छोड़कर पूरे देश में अपना नेटवर्क प्रदान करती है। कंपनी वर्तमान में 3G सेवाएँ ही यूजर्स को दे रही है। लेकिन कंपनी जल्द ही 4G सेवा लांच करने वाली है।